Bollywood News


बाइचंग भूटिया की बायोपिक में नज़र आ सकते हैं 'जॉन अब्राहम'

बाइचंग भूटिया की बायोपिक में नज़र आ सकते हैं 'जॉन अब्राहम'
डायरेक्टर निखिल अडवाणी की हालिया रिलीज़ 'बाटला हाउस' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म को ऑडियंस का बढ़िया रिस्पौंस मिल रहा है और फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

इसके साथ ही निखिल अडवाणी के प्रोडक्शन हाउस 'एमी एंटरटेनमेंट' को भी 8 साल पूरे हो गए हैं और इस ख़ुशी के मौके पर निखिल ने अपने प्रोडक्शन हाउस की आगामी टीवी सीरीज और फिल्मों की अनाउंसमेंट की. निखिल ने कहा की वे अपने प्रोडक्शन हाउस के ज़रिये अगले 1 साल में अलग-अलग टॉपिक पर कहानियां लेकर आने वाले हैं.

निखिल ने ये भी कहा की वे फुटबॉल पर भी एक फिल्म बनाने चाहेंगे और साथ ही इंडियन फुटबॉलर 'बाइचंग भूटिया' की लाइफ पर आधारित एक फिल्म में जॉन अब्राहम को कास्ट करने की इच्छा जताई.

गौरतलब है की जॉन इससे पहले 2007 में आई फिल्म 'गोल' में एक फुटबॉल प्लेयर की भूमिका अदा कर चुके हैं. ऐसे में भारत के सबसे कामयाब फूटबॉलर्स में से एक, बाइचंग भूटिया पर आधारित एक फिल्म में जॉन को देखना उनके फैन्स के लिए बेहद एक्साइटिंग होगा.

बाइचंग भूटिया को इंटरनेशनल लेवल पर भारत के सबसे कामयाब फूटबॉलर्स में गिना जाता है, उन्हें उनके फुटबॉल शूटिंग स्किल्स की वजह से 'सिक्किम का स्नाइपर' भी कहा जाता है.

फ़िल्मी पर्दे पर जॉन जल्द ही अनीज बज्मी की फिल्म 'पागल्पंती' में अनिल कपूर, इलियाना डी क्रूज़, अरशद वारसी, कीर्ति खरबंदा, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ल और उर्वशी रौतेला के साथ नज़र आएँगे. फिल्म 8 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load