Bollywood News


जब मोहनीश बहल की बेटियां उनसे मिलने 'संजीवनी' के सेट पर पहुंचीं

जब मोहनीश बहल की बेटियां उनसे मिलने 'संजीवनी' के सेट पर पहुंचीं
मोहनीश बहल ने अपने क्‍लासिक शो 'संजीवनी' के साथ परदे पर वापसी की है। 17 सालों बाद परदे पर लौटा यह शो अपनी कहानी और कलाकारों के अभिनय की वजह से लोगों का दिल जीत रहा है। पिछले हफ्ते 14 अगस्‍त को 58 साल पूरा करने वाले, मोहनीश अपनी पत्‍नी और बच्‍चों के साथ सेट पर पहुंचे।

आखिरी बार सलमान खान के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म 'नोटबुक' में नज़र आयीं, मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन अपनी छोटी बहन कृषा के साथ अपने पिता से मिलने 'संजीवनी' के सेट पर पहुंचीं। उत्‍सुकता से भरे पिता मोहनीश ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की और अपनी दोनों बेटियों को लिखा 'दो बंदर'।



इस शो की टीम ने भी डॉ. शशांक का जन्‍मदिन सेट पर मनाया क्‍योंकि मोहनीश पिछले हफ्ते सफर पर थे। यह बहुत ही अच्‍छी बात थी कि इस खास दिन पर उनका पूरा परिवार सेट पर मौजूद था।

'संजीवनी' ने लगभग दो दशकों के बाद वापसी की है और हम उन पुरानी यादों के नशे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। मोहनीश ने परदे पर अपनी बेटियों के साथ काम करने की इच्‍छा जाहिर की है, तो इसका मतलब यह है कि हमें 'संजीवनी' में प्रनूतन को देखने का मौका मिलेगा?

यह तो आने वाला वक्‍त ही बतायेगा।

End of content

No more pages to load