जब से महेश भट्ट ने अपनी 1991 की संजय दत्त - पूजा भट्ट स्टारर क्लासिक फिल्म सड़क के सिक्वेल में आदित्य रॉय कपूर और अलिया भट्ट को कास्ट करने ऐलान किया है तब से दोनों के फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है.
सड़क 2 से 1999 के बाद महेश भट्ट फिर डायरेक्शन में वापसी करने वाले हैं, सड़क में संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे जो की सड़क 2 में भी नज़र आएँगे.
खबर है की फ़िलहाल सड़क 2 की शूटिंग के लिए आदित्य रॉय कपूर मैसूर रवाना हो गए हैं जहाँ वे कुछ दिन गुलशन ग्रोवर और मकरंद देशपांडे के साथ शूट करेंगे. फिल्म से जुड़े एक शख्स ने कहा की 'मैसूर में फिल्म के कुछ ज़रूरी सीन्स फिल्माए जाएँगे, कुछ वक़्त बाद अलिया भट्ट भी शूटिंग ज्वाइन करेंगी'.
भट्ट कैंप की ही 'आशिकी 2' से बॉलीवुड में सुपरहिट डेब्यू करने वाले आदित्य का करियर फ़िलहाल कुछ ख़ास नहीं चल रहा है ऐसे में एक बार फिर भट्ट कैम्प की 'सड़क 2' शायद उनका गिरता करियर ग्राफ पटरी पर ले आये, सडक 2 अगले साल 10 जुलाई को रिलीज़ होगी.
फ़िलहाल आदित्य की अगली फिल्म भूषण कुमार द्वारा निर्मित निर्देशक मोहित सूरी की 'मलंग' है जिसमे वे दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुनाल खेमू के साथ अगले साल नज़र आएँगे.
Wednesday, August 21, 2019 17:28 IST