बॉलीवुड सिंगर मिका सिंह कश्मीर इशू पर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव भरे माहौल के बीच पकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के रिश्तेदारों की शादी में परफॉर्म करने पर सोशल मीडिया और पूरे देश में खूब क्रिटीसाइज़ हुए थे.
जिसके परिणाम स्वरुप उन्हें 'फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज' यानी (FWICE) ने बॉलीवुड से बैन कर दिया था और यहाँ तक की चेतावनी भी दी थी की कोई कलाकार अगर मिका के साथ काम करेगा तो उसे भी इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा लेकिन अब मिका को इस मामले में राहत मिल गयी है.
खबर है की मिका ने अपनी इस गलती के लिए फिल्म बॉडी (FWICE) से माफ़ी मांग ली है, जिसके बाद उन पर लगाया गया बैन अब हटा दिया गया है. फेडरेशन के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी का मिका के माफीनामे पर कहना था की 'मिका ने अपनी गलती मान ली है की उनका इन हालात में पाकिस्तान जा कर परफॉर्म करना सही नहीं था, देर आये दुरुस्त आये'.
इस मामले पर मिका ने माफ़ी मांगते हुए कहा है की 'ऐसा नहीं था की मैं वहां जाने के लिए बहुत उत्सुक था, ये इत्तफाकान हुआ कि जब मैं वहां परफॉर्म करने गया उसी वक़्त कश्मीर में धरा 370 पर ये कदम उठाया गया और इसके लिए मैं सारे देश से माफ़ी मांगता हूँ'.
Thursday, August 22, 2019 13:13 IST