Bollywood News


बार्ड ऑफ़ ब्लड टीज़र: शाहरुख़ का फनी और इमरान का सीरियस अवतार

बार्ड ऑफ़ ब्लड टीज़र: शाहरुख़ का फनी और इमरान का सीरियस अवतार
नेटफ्लिक्स की अगली वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' जिसके शाहरुख़ खान सह निर्माता हैं भी है इसका टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है.

बार्ड ऑफ़ ब्लड के प्रमोशन के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया के ट्विटर हैंडल पर 3 दिन से छोटे - छोटे टीज़र शेयर किये जा रहे थे, आखिरी टीज़र में शाहरुख़ एक कमरे में पहुँच जाते जहाँ उनके सामने एक व्यक्ति बैठा है जिसका चेहरा ढाका हुआ है.

और आज बार्ड ऑफ़ ब्लड का कम्पलीट टीज़र जारी किया गया है, विडियो में शाहरुख़, इमरान हाश्मी के किरदार 'अडॉनिस' से पूछताछ करते नज़र आ रहे हैं, टीज़र में शाहरुख़ का फनी और नादान अवतार देखने को मिला है, वे काफी फनी और अंत में एक इडियट भी लगे हैं वहीँ इमरान हाश्मी का किरदार एक सीरियस हैकर है जो इंटरेस्टिंग है और सस्पेंस क्रिएट करता है.



बार्ड ऑफ़ ब्लड के प्रमोशन के लिए नेटफ्लिक्स का ये तरीका शाहरुख़ और इमरान के फैन्स को पसंद भी आ रहा है. बता दें की 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित है. ये कहानी है एक पूर्व भारतीय जासूस कबीर आनंद जो नौकरी से निकाले जाने के बाद प्रोफेसर बन जाता है लेकिन अपने प्यार और देश के लिए उसे अपनी पुरानी ज़िन्दगी में वापस लौटना पड़ता है.

शो के बारे में बात करते हुए इमरान हाश्मी का कहना था की 'ये काफी मुश्किल रहा, जैसे आप एक साथ 3 फिल्मों की शूटिंग कर रहे हों, बहुत मेहनत करनी पड़ी मगर मुझे इसमें मज़ा आया'.

'बार्ड ऑफ़ ब्लड' को डायरेक्ट किया है रिभु दासगुप्ता ने और इमरान हाश्मी के साथ इसमें कीर्ति कुल्हारी, विनीत सिंह, शोभिता धुलिपला, जयदीप अहलावत और इवान रोड्रिग्ज़ भी नज़र आएँगे. ये वेब सीरीज सितम्बर 27 से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी.

End of content

No more pages to load