आमिर और सलमान 1994 में फिल्मी पर्दे पर अंदाज़ अपना अपना में पहली बार एक साथ नज़र आये थे, अंदाज़ अपना अपना आज बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है, फ़िल्म के किरदार अमर - प्रेम, तेजा, क्राइम मास्टर गोगो और 'तेजा मैं हूँ मार्क इधर है' जैसे आइकॉनिक डायलॉग्स बॉलीवुड के इतिहास में अमर है।
ऐसे में बहुत वक्त से अंदाज़ अपना अपना 2 बनाने की बात चल रही है लेकिन बात आगे बढ़ नहीं पाई क्योंकि आज आमिर - सलमान जिस मकाम पर हैं और जो दोनो की इमेज है उसके मुताबिक किसी भी प्रोड्यूसर के लिए दोनो को एक साथ किसी फिल्म में कास्ट करना बहुत ज़्यादा मुश्किल और महंगा पड़ सकता है।
लेकिन आखिरकार इस क्लासिक फ़िल्म के पार्ट 2 का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए एक खुशखबरी आ ही गयी है, खबर है आमिर और सलमान दोनो अंदाज़ अपना अपना के सिक्वेल के लिए राजी हो गए हैं! आमिर - सलमान 25 साल बाद फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे और दोनों इस फ़िल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे।
पार्ट 2 का निर्देशन भी ओरिजिनल फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी ही करेंगे। खबर है इस बार फ़िल्म में नई अभिनेत्रियों को कास्ट किया जाएगा, हालांकि रवीना - करिश्मा भी फ़िल्म में नज़र आएंगी लेकिन उनका कैमियो रोल होगा। फिल्म को कॉमिक एंगल देने के लिए इस बार दोनो कलाकार अपने से कम उम्र की एक्ट्रेसेस से फ़्लर्ट करते नज़र आएंगे।
सुनने में ये भी आ रहा है की पार्ट 2 की कहानी जहां पार्ट 1 खत्म हुआ था, वहीं से आगे बढ़ सकती है, हालांकि दोनों खान्स की उम्र देखते हुए बिना हैवी वीएफएक्स के ऐसा करना काफी मुश्किल होगा। फ़िल्म की कहानी भी लगभग फाइनल हो चुकी है और बाकी स्टारकास्ट भी जल्द फाइनल की जाएगी।
आमिर फिलहाल अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में व्यस्त है जो कि हॉलीवुड फिल्म फोररेस्ट गंप का रीमेक होगी वहीं सलमान फिलहाल अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Saturday, August 24, 2019 15:30 IST