Bollywood News


चीन में धमाल मचाने के बाद अंधाधुन अब साउथ कोरिया में होगी रिलीज़!

चीन में धमाल मचाने के बाद अंधाधुन अब साउथ कोरिया में होगी रिलीज़!
आयुष्मान खुर्राना की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित फिल्म अंधाधुन चाइनीज़ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद साउथ कोरिया में भी अपना कमाल दीखाने के लिए तैयार है.

ये फिल्म जहाँ भी जा रही है लोगों को पसंद आ रही है, भारत में फिल्म ने लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके बाद चीन में आयुष्मान की इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और अब साउथ कोरिया में भी फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है.



आयुष्मान का करियर फ़िलहाल बॉलीवुड की ऊँचाइयों पर है, हाल ही में उन्हें अन्धाधुन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उनकी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के ट्रेलर और गानों को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

अन्धाधुन साउथ कोरिया में 28 अगस्त को रिलीज़ होगी, फिल्म 90 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी और हमें उम्मीद है फिल्म को वहां भी खूब पसंद किया जाएगा. बता दें की श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित अन्धाधुन में आयुष्मान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे ने भी अहम् भूमिकाएँ निभायी थी.

अयुश्मान के अगले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही नुश्रत भरुचा के साथ 13 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली राज शांडिल्य की 'ड्रीम गर्ल' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नज़र आएँगे जिसके बाद उनकी अगली फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'बाला' होगी जिसमे वे एक बार फिर भूमि पेड्नेकर और यमी गौटम के साथ दिखेंगे.

End of content

No more pages to load