इस फ़िल्म के माध्यम से विवेक पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की आतंकीयों पर एयर स्ट्राइक, पाकिस्तानी फाइटर जेट्स के जवाबी हमले पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के उन्हें खदेड़ने से लेकर गिरफ्तार होने और अपने वतन वापस आने तक की कहानी को लोगों तक पहुंचना चाहते हैं।
फ़िल्म का टाइटल होगा 'बालाकोट: द ट्रू स्टोरी' जिसमे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के साथ - साथ पाकिस्तानी फाइटर जेट्स पर भारतीय वायुसेना की कार्यवाही का नेतृत्व करने वाली स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल की बहादुरी को भी पर्दे पर दिखाया जाएगा।
Honoured and humbled 🙏 Jai Hind 🇮🇳#BalakotAirStrike #AbhinandanVarthaman#ProudofIAF @IAF_MCC pic.twitter.com/wsXPoqjbfN
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 23, 2019
विवेक ने फ़िल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि " एक गर्वित भारतीय नागरिक, देशभक्त और फिल्म इंडस्ट्री के सदस्य के तौर पर यह दिखाना मेरा फ़र्ज़ है कि हमारी सेनाऐं कितनी काबिल और सक्षम हैं। ये फिल्म अभिनंदन जैसे बहादुर फौजियों की उपलब्धियों को रेखांकित करने का एक शक्तिशाली माध्यम है, जिसने दुश्मन के घर में घुसकर उस पर प्रहार किया, हर भारतीय को उन पर गर्व है।''
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में सीआरपीएफ के काफिले पर पुलवामा में एक आत्मघाती हमले में हमारे 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर एयर स्ट्राइक की थी।
फ़िल्म 'बालाकोट: द ट्रू स्टोरी' जम्मू कश्मीर, दिल्ली और आगरा में शूट की जाएगी और इसे हिंदी तमिल और तेलुगु 3 भाषाओं में बनाया जाएगा। शूटिंग साल के अंत तक शुरू होगी और जल्द ही फिल्म की बाकी टीम की भी घोषणा की जाएगी।