इस फिल्म से सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि ट्रेड पंडित भी बहुत उम्मीदें लगा कर बैठे हैं क्यूंकि सलमान की कोई भी फिल्म 200 - 300 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर कमा ही लेती है और संजय लीला भंसाली की आखिरी दोनों फ़िल्में 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. ऐसे में दोनों अगर साथ में एक फिल्म करेंगे तो कमाई के कई रिकार्ड्स टूट सकते हैं. इसीलिए फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स भी रिकॉर्ड कीमत पर बेचे गए हैं, जी हाँ, खबर है की सलमान - अलिया की इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स के लिए मेकर्स को 190 करोड़ की भारी भरकम रकम मिली है. जिसका मतलब है फिल्म के डिजिटल और सेटेलाइट राइट्स के लिए भी मेकर्स को अच्छी खासी रकम मिलने की उम्मीद है.
फ़िलहाल तो सलमान अलिया की ये फिल्म थोडा डिले हो गयी है और अगले साल की ईद पर हमें देखने को नहीं मिलेगी मगर भाई ने फैन्स से कहा है की वे ईद 2020 में सिल्वर स्क्रीन पर हाज़िर ज़रूर होंगे. बता दें की इंशाअल्लाह में सलमान खान एक सीक्रेट एजेंट को रूप में नज़र आएँगे. फिल्म में सलमान और आलिया के साथ सतीश कौशिक केविन दवे भी नज़र आएँगे.