Bollywood News


बाटला हाउस - 100 करोड़ क्लब में होगी एंट्री?

बाटला हाउस - 100 करोड़ क्लब में होगी एंट्री?
निखिल अडवाणी के निर्देशन में बनी जॉन अब्राहम - मृणाल ठाकुर की फिल्म 'बाटला हाउस' ने रिलीज़ के दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई की है और अपने खाते में लगभग 18 करोड़ रूपए और जोड़ लिए हैं.

दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर पर बनी इस फिल्म को ऑडियंस के साथ क्रिटिक्स से भी खूब सराहना मिली और फिल्म ने दुसरे वीकेंड भी बढ़िया परफॉरमेंस जारी रखते हुए शुक्रवार को 4.15 करोड़, शनिवार को 6.58 करोड़ और रविवार को 7.21 करोड़ रूपए कमा कर कुल 83.78 करोड़ रुपये फिल्म अपने खाते में जोड़ लिए हैं.



70 करोड़ के बजट पर बनी बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस हिट तो साबित हो चुकी है लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की क्या बाटला हाउस 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी. मिशन मंगल के साथ फिल्म का क्लैश और इस शुक्रवार प्रभास - श्रद्धा की 'साहो' की रिलीज़ को देखते हुए बाटला हाउस के लिए फ़िलहाल ये आंकड़ा मुश्किल लगता है.

मगर क्या पता जॉन की परफॉरमेंस फिल्म को इस मकाम तक भी ले जाए. बाटला हाउस का निर्देशन किया है निखिल अडवाणी ने और फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ - साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, मनीश चौधरी और नोरा फतेही ने भी अहम भूमिकाएँ निभायी हैं.

End of content

No more pages to load