Bollywood News


अक्षय की मिशन मंगल की 150 करोड़ क्लब में एंट्री

अक्षय की मिशन मंगल की 150 करोड़ क्लब में एंट्री
अक्षय कुमार - विद्या बालन की मिशन मंगल को दर्शकों का ज़बरदस्त प्यार मिल रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के दुसरे हफ्ते भी धमाकेदार कमाई करके अक्षय की ही फिल्म 'केसरी' को पछाड़ दिया है.

जगन शक्ति द्वारा निर्देशित ये फिल्म रिलीज़ के ग्यारहवें दिन 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी है. पहले हफ्ते 128.16 करोड़ का बिज़नस करने वाली मिशन मंगल ने दुसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कुल ३६.45 करोड़ रुपये का बिज़नस किया है जबकि अक्षय के केसरी को ये आंकड़ा पार करने में 25 दिन लगे थे.

मिशन मंगल ने अपने दूसरे शुक्रवार को 7.83 करोड़, शनिवार को 13.32 करोड़ और रविवार को 15.30 करोड़ रुपये की कमाई की है जो बड़ी - बड़ी फिल्मों के पहले वीकेंड से भी ज्यादा है. फिल्म की कुल कमाई अब तक 164.61 करोड़ रूपए है.



फिल्म की रफ़्तार इस शुक्रवार प्रभास और श्रद्धा कपूर की ग्रैंड प्रोजेक्ट 'साहो' के रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ेगी जिसके बाद देखना यह होगा की क्या अक्षय कुमार की ये फिल्म उनकी लीड किरदार में 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनती है या नहीं.

मिशन मंगल में अक्षय और विद्या के साथ, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शर्मन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और एच जी दत्तात्रेय ने भी अहम् भूमिकाएँ अदा की हैं.

End of content

No more pages to load