Bollywood News


पी वी सिन्धु को बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर बॉलीवुड की बधाई

पी वी सिन्धु को बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर बॉलीवुड की बधाई
भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पी. वी. सिन्धु कल स्विट्ज़रलैंड में बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के विमेंस सिंगल्स फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा कर गोल्ड मैडल जीत कर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी और इतिहास रच दिया.

सिन्धु ये खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी हैं जिसके लिए देश भर ख़ुशी का माहौल है. सब पी. वी. सिन्धु की सराहना करते थक नहीं रहे हैं और ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी कहाँ पीछे रहते, शाहरुख़ खान से लेकर आमिर खान, करण जोहर, तापसी पन्नू और कई सेलेबस ने सिन्धु को ट्वीट कर देश का नाम ऊँचा करने के लिए बधाई दी-

शाहरुख़ खान ने ट्वीट कर लिखा ''BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए पीवी सिंधु को बधाई, आपने अपनी प्रतिभा से देश का नाम ऊंचा कर हमें गौरवान्वित किया है. हमें जश्न मनाने का बहाना देने के लिए शुक्रिया. ऐसे ही इतिहास रचती रहो".



मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी ट्वीट कर लिखा, 'बधाई हो पी वी सिन्धु, आपने हमें बहुत गर्वित किया है'



तापसी पन्नू ने ट्विटर पे लिखा, 'लेडीज एंड जेंटलमैन, स्वागत कीजिये नई वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु का, आखिरकार हमें गोल्ड मिल ही गया'



और भी कई सितारों ने ट्वीट कर सिन्धु को बधाई और शुभकामनाएँ दी-





गौरतलब है की इससे पहले भी सिन्धु 2017 और 2018 में भी में इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों बार उन्हें सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा था. मगर इस बार सिन्धु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा कर गोल्ड मैडल जीता, जिन्होंने सिन्धु को 2017 के चैंपियनशिप फाइनल में हरा कर गोल्ड जीता था.

End of content

No more pages to load