जी, हाल ही में खबरें उठने लगी थी जो अब कन्फर्म हो चुकी हैं, संजय जल्द ही महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी 'राष्ट्रीय समाज पक्ष' में शामिल होने वाले हैं। गौरतलब है कि संजय इससे पहले राजनीति में हाथ आज़मा चुके हैं, वे 2009 में लखनऊ में समाजवादी पार्टी से इलेक्शन लड़ चुके हैं लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी।
अब फिर 10 साल बाद संजय अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय समाज पक्ष के संस्थापक और कैबिनेट मंत्री 'महादेव जनकर' ने इस बात पर मुहर लगाई कि अभिनेता संजय दत्त 25 सितंबर को ऑफिशियली उनकी पार्टी जॉइन करेंगे। बता दें कि संजय के पिता सुनील दत्त भी कांग्रेस पार्टी से अपने समय के सफल राजनेता, लोक सभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री रहे थे, संजय की बहन प्रिया दत्त भी मुम्बई नॉर्थ सेंट्रल से 2 बार सांसद रह चुकी हैं।
ऐसे में संजय दत्त का एक बार फिर राजनीति में कदम रखना चौंकाने वाला तो नहीं कहा जा सकता लेकिन देखना ये होगा कि संजय इस बार कितने सफल होते हैं जब वे दूसरी बार सत्ता पक्ष से शुरुआत कर रहे हैं।
संजय जल्द ही अपनी अगली फ़िल्म 'प्रस्थानम' में मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अमायरा दस्तूर, अली फ़ज़ल और सत्यजीत दुबे के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। प्रस्थानं 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।