स्टारप्लस का डेली सोप 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में फिलहाल काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है, क्योंकि दर्शक कुणाल (रित्विक अरोड़ा) और कुहू (कावेरी प्रियम) की बहुप्रतीक्षित शादी को देखने के लिये उत्सुक हो रहे हैं।
इस शो के मेकर्स इसे इस सीजन की सबसे भव्य शादी बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं! कपड़ों से लेकर, इसके सारे रस्मों-रिवाज तक सबकुछ अव्वल दर्जे का है!
दुल्हन, कुहू (कावेरी प्रियम) इस बारे में बहुत ही मजेदार बात कहती हैं, ''हम शादी के जिस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं उसे काफी भव्य रूप दिया गया है। मैं अपनी रियल शादी भी कुछ ऐसी ही चाहती हूं। मैं अपने लिये डेस्टिनेशन वेडिंग करवाना चाहूंगी। बस अंतर केवल इतना होगा कि शादी के दौरान में और मेरे पति खुश होंगे, इस शो में मेरे और कुणाल की तरह नहीं (हंसते हुए)।''
इस शो के मौजूदा ट्रैक के अनुसार, 24 अगस्त को महा एपिसोड के बाद दोनों बहनों कुहू और मिष्टी की जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है। काफी सारी अटकलें लगायी जा रही हैं कि क्या इस शो में लीप आने वाला है या फिर कुहू और कुणाल की शादी होगी या नहीं?
रियल लाइफ में एक शानदार शादी करना चाहती हूं- कावेरी प्रियम
Tuesday, August 27, 2019 10:58 IST
