Bollywood News


हिमेश के बाद सलमान रानू पर मैहरबान, गिफ्ट किया इतने लाख का फ्लैट!

हिमेश के बाद सलमान रानू पर मैहरबान, गिफ्ट किया इतने लाख का फ्लैट!
कहते हैं उपरवाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है और किस्मत में जब जो लिखा होता है मिलता ज़रूर है ऐसा ही हुआ है हाल ही में अपनी सिंगिंग के लिए वायरल हुई रानू मोंडल के साथ.

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर बैठकर लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाने वाली रानू मोंडल अपनी आवाज़ के करण कुछ दिन पहले वायरल हो गयी और लोगों ने उनके गाने को खूब सुना और शेयर भी किया.

सोशल मीडिया पर वायरल होते - होते रानू टीवी शो 'सुपरस्टार सिंगर' पर पहुँच गयी जहाँ हिमेश रेशम्मिया को उनकी आवाज़ इतनी पसंद आई की उन्होंने रानू को अपनी अगली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाने का मौका तक दे डाला और विडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया तो फैन्स ने उनकी तारीफों के पुल बाँध दिए.



मगर रानू मोंडल के अच्छे दिन यहाँ ख़त्म नहीं हुए हैं, हाल ही में उडती - उडती खबर आई है की हिमेश के बाद अब सलमान खान ने भी रानू पर मेहरबान हुआ हैं और रानू को को एक 55 लाख की कीमत का फ्लैट तोहफे में दिया है और साथ ही अपनी अगली दबंग 3 में एक गाना गवाने का भी फैसला किया है.

भाईजान जो अच्छे टैलेंट को प्रमोट करने और नए टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं अपने इस कदम से भी फैन्स की खूब तारीफ बटोर रहे हैं. सलमान जल्द ही अपनी अगली फिल्म दबनंग सीरीज के पार्ट 3 में 20 दिसम्बर को नज़र आएँगे. दबंग 3 का निर्देशन परभू देवा कर रहे हैं और फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान, किचा सुदीप और माही गिल भी अज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load