जॉन अब्राहम स्टारर गैंगस्टर ड्रामा 'मुंबई सागा' की स्टारकास्ट में एक नये नाम ने एंट्री ले ली है, अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट में एक भी फीमेल कलाकार का नाम सामने नहीं आया था जो कमी अब पूरी हो गयी है.
खबर है की निर्देशक संजय गुप्ता की क्राइम ड्रामा फिल्म में काजल अग्रवाल, जॉन अब्राहम यानी गणपत की प्रेमिका जमुना का किरदार निभाती नज़र आएंगी. जी, जमुना नाम का किरदार लोगों को सिल्वर स्क्रीन पर देखे कई दशक बीत गए हैं लेकिन फिर मुंबई सागा कहानी भी तो 80 और 90 के दशक के बम्बई की है, ऐसे में किरदारों के नाम 'गणपत' और 'जमुना' भी इंटरेस्टिंग लगते हैं.
गौरतलब है की काजल अग्रवाल 2016 में आई उनकी फिल्म 'दो लफ़्ज़ों की कहानी' के बाद से अब तक किसी हिंदी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं. 3 साल बाद उन्होंने अब मुंबई सागा साइन की है.
बता दें की मुंबई सागा की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म में जॉन अब्राहम, काजल अग्रवाल, इमरान हाश्मी, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी के साथ - साथ प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते भी अहम् किरदारों में दिखेंगे.
टी सीरीज और वाइट फैदर फिल्म्स द्वारा निर्मित मुंबई सागा अगले साल 19 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Thursday, August 29, 2019 12:38 IST