जी, ऐसा इसलिए क्यूंकि जहान्वी हर पोस्टर में अपने किरदार में श्रेष्ठ नज़र आ रही हैं. फिल्म के 3 पोस्टर्स जारी हुए हैं, पहले पोस्टर में जहान्वी एक किशोर गुंजन के रूप में कागज़ का जहाज़ उडाती जीवंत नज़र आ रही हैं. दुसरे पोस्टर में वे एक व्यस्क एयर फ़ोर्स फाइटर पायलट की यूनिफार्म में नज़र आ रही हैं और उनके दोनों तरफ मेल पायलट्स तालियों से उनका स्वागत करते दिख रहे हैं.
जहान्वी कपूर ने पोस्टर अपने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किये -
एक और पोस्टर में जहान्वी ऑफिसर गुंजन सक्सेना के किरदार में अपने पिता यानी पंकज त्रिपाठी से गले मिलती नज़र आ रही हैं और पोस्टर पर लिखा है 'मेरी बेटी की उड़ान कोई नहीं रोक सकता'. फिल्म के निर्माताओं में से एक अपूर्व मेहता ने ट्विटर पर शेयर किया -
Giving her the wings to fly was the unconditional belief and support from her father!
— Apoorva Mehta (@apoorvamehta18) August 29, 2019
Gunjan Saxena - #TheKargilGirl, releasing on 13th March, 2020.@karanjohar @shariqpatel #Janhvi @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsVineetSingh #ManavVij @sharansharma @DharmaMovies @ZeeStudios_ pic.twitter.com/qilcOQ80k5
फिल्म के सभी पोस्टर्स बहुत ही भव्य हैं और जहान्वी कपूर को 'धड़क' के बाद इस अवतार में देखना बहुत की रोमांचक होने वाला है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी गुंजन के पिता के किरदार में, फिल्म 'बधाई हो' से एक्टिंग में वापसी करने वाली नीना गुप्ता उनकी माता के किरदार में और अंगद बेदी गुंजन के भाई का किरदार निभाते नज़र आएँगे. साथ ही विनीत सिंह, मानव विज, रजत भार्मेचा, विजय वर्मा, मनु ऋषि और हर्ष छाया भी नज़र आएँगे.
'गुंजन सक्सेना' से निर्देशन में अपना डेब्यू करेंगे 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके शरण शर्मा. फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर, हिर्रू जोहर, अपूर्व मेहता और जी स्टूडियोज. फिल्म देखने के लिए आपको 13 मार्च 2020 का इंतज़ार करना पड़ेगा.