अक्षय कुमार - विद्या बालन की मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई की अब तक बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके अक्षय कुमार की मुख्य किरदार में हाईएस्ट ग्रोस्सिंग बॉलीवुड फिल्म बन गयी है.
फिल्म के लिए गुड न्यूज़ थमने का नाम नहीं ले रही हैं और अब एक और गुड न्यूज़ आ गयी है मिशन मंगल की टीम के लिए. जगन शक्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म को महाराष्ट्र सरकार द्वारा टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है जो की फिल्म के टॉपिक को देखते हुए बेहतरीन और सराहनीय कदम है.
फिल्म के निर्माताओं के लिए भी यह खबर सोने पे सुहागा है क्यूंकि महाराष्ट्र से फिल्म की कमाई का एक बड़ा हिस्सा जुड़ा है जो अब टैक्स फ्री होने से कमाई का आंकड़ा और बढ़ जाएगा.
बता दें की मिशन मंगल भारत की स्पेस एजेंसी इसरो के पहले प्रयास में मंगल पर सफलतापूर्वक पहुँचने की कहानी है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शर्मन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और एच जी दत्तात्रेय ने भी एहम भूमिकाएँ निभायी हैं.
फ़िल्मी परदे पर अक्षय जल्द ही फरहद समजी के निर्देशन में बन रही 'हाउसफुल 4' में कृति सेनन, रितेश देशमुख, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और रना दग्गुबती के साथ दिखेंगे. फिल्म 25 अक्टूबर को दिवाली के पास रिलीज़ होगी.
Thursday, August 29, 2019 16:59 IST