क्या शाहरुख़ करेंगे भंसाली की इंशाअल्लाह में काम?

Thursday, August 29, 2019 17:00 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
कुछ वक़्त पहले ये खबर ज़ोरों पर थी की शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली 17 साल बाद फिर एक साथ एक रोमांटिक फिल्म में काम करने वाले हैं जिसका टाइटल होगा 'इज़हार' और फिल्म को शाहरुख़ और संजय मिल कर प्रोड्यूस भी करेंगे लेकिन फिर बात आगे नहीं बढ़ी.

हाल ही में सलमान खान के भंसाली की 'इंशाअल्लाह' से हाथ खीचने के बाद खबर आई फिल्म बंद कर दी गयी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अपनी फिल्मों को अपने बच्चे की तरह ट्रीट करने वाले भंसाली कोई फिल्म अगर शुरू करें तो उसे ख़त्म करके ही बंद करते हैं.

अब ऐसे में ख़बरों का बाज़ार एक बार फिर गर्म हो गया है की भंसाली अपनी अगली फिल्म के लिए शाहरुख से बात कर रहे हैं. जी, अब ये फिल्म भंसाली की 'इज़हार' होगी या 'इंशाअल्लाह' इस बात पर अभी तक कोई साफ़ संकेत नहीं मिल पाया है. गौरतलब है की दोनों ही फ़िल्में रोमांटिक बैकग्राउंड पर आधारित हैं.

ज्यादा चर्चा शाहरुख़ के इंशाअल्लाह में काम करने को लेकर हो रही है अगर ऐसा होता है तो शाहरुख़ खान अलिया भट्ट के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएँगे. इससे पहले 2016 में आई 'डिअर ज़िन्दगी' में भी दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था हालांकि वो फिल्म रोमांटिक नहीं थी इस बार शाहरुख़ अलिया को रोमांस करते नज़र आ सकते हैं.

ध्यान देने लायक बात ये है की संजय लीला भंसाली लम्बे वक़्त से शाहरुख़ के साथ काम करना चाह रहे हैं, वे 10 साल पहले 'बाजीराव मस्तानी' भी शाहरुख़ और करीना के साथ बनाना चाहते थे लेकिन बात बन नहीं पायी थी. ऐसे में अगर ये खबर सही होती है और शाहरुख़ जो फ़िलहाल ब्रेक पर हैं उनके फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

इसके अलावा कुछ दिन पहले शाहरुख़ के राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की खबर आई थी जिसकी घोषणा शाहरुख़ जल्द ही कर सकते हैं. शाहरुख़ की आखिरी फिल्म अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ संग आनंद राय द्वारा निर्देशित 'जीरो' थी जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में असफल रही थी.
'आप जैसा कोई' रिव्यू: घर में पिता के शासन को तोड़ने का एक अधूरा प्रयास!

सिनेमा, अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में, बदलाव की चिंगारी जलाता है। यह मानदंडों को चुनौती देता है, पुरानी मान्यताओं पर सवाल उठाता

Saturday, July 12, 2025
'आँखों की गुस्ताखियाँ' रिव्यू: रोमांटिक कहानी, परन्तु गहराई की कमी!

संतोष सिंह द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़, मिनी फ़िल्म्स और ओपन विंडो फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, आँखों की

Saturday, July 12, 2025
'मालिक' रिव्यू: राजकुमार राव-मानुषी छिल्लर स्टारर कहानी खतरनाक एक्शन और सस्पेंस का मिश्रण!

टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर 'मालिक' को आज यानि 11 जुलाई के दिन बड़े पर्दे पर लोगों के

Friday, July 11, 2025
'माँ' रिव्यू: एक पौराणिक हॉरर कहानी, जो सच में डर पैदा करने में विफल रही!

विशाल फुरिया, जो डरावनी छोरी के लिए जाने जाते हैं, माँ के साथ लौटते हैं, एक हॉरर-पौराणिक फिल्म जो एक माँ के प्यार

Friday, June 27, 2025
'पंचायत सीजन 4' रिव्यू: एक राजनीतिक कॉमेडी जो हंसी, नुकसान और स्थानीय ड्रामा का मिश्रण पेश करती है!

पंचायत हमेशा से एक हल्के-फुल्के ग्रामीण सिटकॉम से कहीं बढ़कर रही है - यह एक चतुराई से लिखा गया सामाजिक व्यंग्य है

Tuesday, June 24, 2025