संजू बाबा ने फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ फिल्म में एक्टिंग भी की है. प्रस्थानम में वे एक बड़े राजनेता बलदेव प्रताप सिंह के किरदार में नज़र आएँगे जो अपनी विरासत अपने बेटे आयुष के हाथ में सौंपना चाहता है लेकिन उसका दूसरा बीटा बाबु ये नहीं चाहता, जिसके बाद सत्ता हथियाने का खुनी शेल शुरू हो जाता है.
ट्रेलर की सबसे बड़ी विशेश्ता है फिल्म के डायलॉग्स जोकि ज़बरदस्त हैं, `ये हर काम सोच के करता है और तू कर के भी नहीं सोचता` - बलदेव प्रताप सिंह.
`मैं बहुत अजीब हूँ फल नहीं मिला तो पेड़ काट देता हूँ और पेड़ नहीं मिला तो जड़ काट देता हूँ` - काली (चंकी पाण्डेय).
`जब काटने की औकात नहीं हो न तो भौंकना भी नहीं चाहिए` - बलदेव प्रताप सिंह.
डायलॉग्स के साथ ट्रेलर में चंकी पाण्डेय खत्री के किरदार में बढ़िया लगे हैं. इसके अलावा देवा कट्टा के निर्देशन में बनी प्रस्थानम के इस ट्रेलर में ऐसा कुछ ख़ास नहीं है जो आपका ध्यान खीचने में कामयाब रहता हो. हालांकि फिल्म में संजय के साथ, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अली फज़ल, संत्याजीत दुबे और अमायरा दस्तूर भी हैं लेकिन ट्रेलर में इनकी बस झलक भर दिखाई गयी है.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvaVZ5WEppWFY3Ums=
ट्रेलर बीच - बीच में आपको प्रकाश झा द्वारा निर्देशित फिल्म `राजनीति` की भी याद दिलाता है. इसे देख कर मन में ये सवाल आता है की संजय दत्त ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म की के लिए इस स्क्रिप्ट का चुनाव क्यूँ किया, कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलना इतना भी मुश्किल काम नहीं है.
खैर, फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा ये देखने के लिए 20 सितम्बर का इंतज़ार कीजिये.