Bollywood News


तापसी की ‘रश्मी राकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज़

तापसी की ‘रश्मी राकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज़
अपनी एक्टिंग के दम पर पिंक, नाम शाबाना और गेम ओवर जैसी फिल्मों से हमें इम्प्रेस करने वाली तापसी पन्नू जल्द ही और और मनोरंजक अवतार में नज़र आने वाली हैं.

तापसी की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'रश्मी रॉकेट' का पहला मोशन मोस्टर जारी कर दिया गया है जिसमे तापसी रश्मी के अवतार में गाँव से भागती - भागती स्टेडियम में पहुँचती नज़र आ रही हैं. बता दें की रश्मी राकेट गुजरात की एथलीट रश्मी की ज़िन्दगी पर आधारित है जिसे उसकी रफ़्तार के करण उसके जानने वाले उसकी रफ़्तार की वजह से 'रश्मी राकेट' के नाम से बुलाते हैं.

फिल्म का मोशन पोस्टर तापसी ने अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया-



'सांड की आँख' के अलावा यह दूसरी फिल्म होगी जिसमे तापसी एक खिलाडी का किरदार निभाती नज़र आने वाली हैं. रश्मी रॉकेट का निर्देशन करेंगे अकर्ष खुराना और फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी प्रोडक्शन द्वारा.

तापसी को रश्मी रॉकेट स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी और उन्होंने सुनते ही इसे साइन कर लिया था, रश्मी राकेट अपने गाँव से निकल कर सभी मुश्किलों के बावजूद मैदान पर जीतने वाली एक लड़की की कहानी है जिसमे तापसी पहली बार अपने करियर में एक धावक के किरदार में नज़र आएंगी.

तापसी जल्द ही भूमि पेड्नेकर के साथ अपनी अगामी फिल्म 'सांड की आँख' में शूटर दादी उर्फ़ शूटर चन्द्रो तोमर का किरदार निभाती नज़र आएंगी. फिल्म का निर्देशन किया है तुषार हीरानंदानी ने और निर्माता हैं अनुराग कश्यप एंड रिलायंस एंटरटेनमेंट. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load