Bollywood News


बाबु भैया ने कन्फर्म कर दी 'हेरा फेरी 3'

बाबु भैया ने कन्फर्म कर दी 'हेरा फेरी 3'
अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म सीरीज हेरा फेरी की दोनों फ़िल्में की गिनती आज बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में की जाती है जिन्हें फैन्स आज भी जितने चाहे बार देख लें मन नहीं भरता है.

ऐसे में बहुत वक़्त से अक्षय, परेश और सुनील के फैन्स द्वारा हेरा फेरी 3 की डिमांड उठ रही है और काफी वक़्त से कयास भी लगाये जा रहे थे की फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, फिल्म के लिए डायरेक्टर की तलाश की जा रही है लेकिन इन सब के बीच कोई क्लियर खबर नहीं आई है मगर अब दर्शकों का इंतज़ार आखिरकार ख़तम होने वाला है.

हाल ही में ट्विटर पर बाबु भैया यानी परेश रावल से उनके एक फैन ने सवाल किया की हेरा फेरी 3 कब आएगी जिस पर बाबु भैया ने ट्वीट कर रिप्लाई किया की 'जल्द ही, अगले मानसून से पहले', जी हाँ, देखिये परेश रावल का ट्वीट-



अब बाबु भैया की बात अगर सही है तो अगले साल के मध्य तक हमें हेरा फेरी 3 देखने को ज़रूर मिलेगी. ऐसे में फैन्स के लिए ये बहुत बढ़िया खबर है और उत्सुकता का मीटर और ऊपर चला जाए अगर जल्द ही फिल्म की औपचारिक घोषणा भी कर दी जाए.

गौरतलब है की हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने राजू, बाबु भैया और श्याम का किरदार निभाया था और ये तीनो किरदार आगे चल कर क्लासिक और फैन फेवरेट बन गए थे. तीनो एक साथ 13 साल पहले 2006 में सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आये थे अब अगर पार्ट 2 आता है तो 13 साल बाद तीनो साथ दिखाई देंगे.

End of content

No more pages to load