Bollywood News


कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी फिर दिखेंगे एक साथ!

कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी फिर दिखेंगे एक साथ!
कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के दो ऐसे कलाकार है जो पिछले कुछ वक़्त से अपनी एक्टिंग की वजह से बहुत तारीफ बटोर रहे हैं. कृति की 'बरेली की बर्फी' और 'लुक्का छुप्पी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और दोनों फिल्मों में उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी.

इन दोनों ही फिल्मों में कृति के साथ पंकज त्रिपाठी भी कमाल करते नज़र आये थे और हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स सीजन 2 में भी गुरूजी के रोल में दर्शक को वे पसंद आ रहे हैं.

अगर आपको भी दोनों की जोड़ी पसंद आई थी तो एक बढ़िया खबर है, कृति और पंकज त्रिपाठी एक बार फिर जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं, फिल्म का टाइटल होगा 'मिमी' जिसकी अनाउंसमेंट दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिये की, फिल्म का पोस्टर भी काफी आकर्षक है, देखिये -



पोस्टर में एक तरफ लड़के का हाथ और एक तरफ लड़की का और दोनों हाथ में सो रहा है क्युट सा नवजात शिशु. यह फिल्म सर्रोगेसी के टॉपिक पर आधारित नेशनल अवार्ड विनर मराठी फिल्म 'माला आई व्ह्हाची' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के साथ और कौन से कलाकार दिखेंगे इसका खुलासा फ़िलहाल नहीं किया गया है. 'मिमी' का निर्देशन करेंगे कृति और पंकज के साथ पहले कम कर चुके 'लुक्का छुप्पी' के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर और निर्माता है मैडॉक फिल्म्स व जिओ स्टूडियोज.

फ़िलहाल कृति की आगामी फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'हाउसफुल 4' है जिसमे वे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और रना दग्गुबती के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load