जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज़ बाटला हाउस दर्शक को बहुत पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. बाटला हाउस अब तक 91 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
और अब जॉन के फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज़ है, खबर है कि जॉन अब्राहम जल्द ही हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फ्रैंचाइज़ी 'द ट्रांसपोर्टर' के हिंदी रीमेक में लीड रोल में नज़र आएँगे. जॉन ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है और जल्द ही फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा.
जॉन से जब फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की 'बात चल रही है लेकिन फ़िलहाल मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता', जिसे देखते हुए लगता है की फ़िलहाल जॉन कुछ भी उजागर करना नहीं चाहते हैं मगर जल्द ही फिल्म की औपचारिक घोषणा की जा सकती है.
तो अगर आप भी जॉन के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए एक्साइटिंग होने वाली है. बता दें की ओरिजिनल ट्रांसपोर्टर में हॉलीवुड कलाकार जेसन स्टेथम मुख्या भूमिका में नज़र आये थे और फिल्म को हॉलीवुड के साथ दुनिया भर में खूब पसंद किया गया था.
फ़िलहाल जॉन की अगली फिल्म संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर 'मुंबई सागा' है जिसमे वे इमरान हाश्मी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और काजल अग्रवाल के साथ नज़र आएँगे. फिल्म अगले साल 19 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Saturday, August 31, 2019 16:40 IST