Bollywood News


प्रभास और श्रद्धा की साहो का इतना बड़ा ओपनिंग वीकेंड!

प्रभास और श्रद्धा की साहो का इतना बड़ा ओपनिंग वीकेंड!
साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'साहो' शुक्रवार को रिलीज़ हो गयी और प्रभास के करोड़ों फैन्स थिएटर पहुँच गए अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखने के लिए. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ - साथ ऑडियंस के भी नेगेटिव रिव्यु मिले मगर इसका फिल्म की वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा.

पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये कमाने वाली साहो ने शनिवार और रविवार को भी ताबड़तोड़ बिज़नस किया है. फिल्म ने शनिवार को 25.20 करोड़ रूपए की कमाई की और शनिवार को 29.48 करोड़ रूपए की कमाई की और फिल्म का कुल वीकेंड बिज़नस 79.08 करोड़ (हिंदी) रहा.



सलमान खान की भारत (150.10 करोड़) और अक्षय कुमार की मिशन मंगल (97.56 करोड़) के बाद साहो साल की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड वीकेंड ओपनर बन गयी है. मगर साहो प्रभास की ही फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही है जिसने पहले वीकेंड में 128 करोड़ रूपए का बिज़नस किया था.

प्रभास के साथ साहो से श्रद्धा कपूर ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है. सुजीत के निर्देशन में बनी 'साहो' में इन दोनों के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पाण्डेय, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, वेंनेला किशोर, मंदिर बेदी और इवलिन शर्मा भी एहम किरदारों में दिखे हैं.

श्रद्धा जल्द ही अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'छिछोरे' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म छिछोरे में नज़र आएंगी. फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load