पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये कमाने वाली साहो ने शनिवार और रविवार को भी ताबड़तोड़ बिज़नस किया है. फिल्म ने शनिवार को 25.20 करोड़ रूपए की कमाई की और शनिवार को 29.48 करोड़ रूपए की कमाई की और फिल्म का कुल वीकेंड बिज़नस 79.08 करोड़ (हिंदी) रहा.
#Prabhas versus #Prabhas [opening weekend biz]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2019
2015: #Baahubali ₹ 22.35 cr
2017: #Baahubali2 ₹ 128 cr
2019: #Saaho ₹ 79.08 cr
Nett BOC. India biz. #Hindi version.
सलमान खान की भारत (150.10 करोड़) और अक्षय कुमार की मिशन मंगल (97.56 करोड़) के बाद साहो साल की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड वीकेंड ओपनर बन गयी है. मगर साहो प्रभास की ही फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही है जिसने पहले वीकेंड में 128 करोड़ रूपए का बिज़नस किया था.
प्रभास के साथ साहो से श्रद्धा कपूर ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है. सुजीत के निर्देशन में बनी 'साहो' में इन दोनों के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पाण्डेय, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, वेंनेला किशोर, मंदिर बेदी और इवलिन शर्मा भी एहम किरदारों में दिखे हैं.
श्रद्धा जल्द ही अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'छिछोरे' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म छिछोरे में नज़र आएंगी. फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज़ होगी.