Bollywood News


मिर्ज़ापुर 2 की शूटिंग ख़त्म, जल्द लौटेंगे कालीन भैय्या!

मिर्ज़ापुर 2 की शूटिंग ख़त्म, जल्द लौटेंगे कालीन भैय्या!
सुपरहिट थिलर वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' की दीवानगी लोगों में अब भी बरकरार है. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल स्थित माफिया गैंग्स की दुश्मनी की इस कहानी देखने के बाद दर्शक एक बार फिर कालीन भैय्या से मिलने के लिए उतावले थे जिस वजह से इसके सीजन 2 की भी घोषणा की गयी थी.

तो आप भी अगर मिर्ज़ापुर के सीजन 2 का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको बता दें की काफी समय से चल रही मिर्ज़ापुर 2 की शूटिंग अब ख़त्म हो गयी है जिसका मतलब है जल्द ही ये हमें देखने को मिलने वाला है. सीरीज में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फज़ल ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ ये खबर शेयर की.


10 एपिसोड की सीरीज मिर्ज़ापुर पिछले साल नवम्बर में रिलीज़ की गयी थी. क्रिटिक्स का मिला जुला रिव्यु पाने वाली इस सीरीज को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था और तब से ही लोग सीजन 2 के लिए उत्सुक थे और ये इंतज़ार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है.

सीजन 1 में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विक्रांत मास्सी, अमित सियाल, दिव्येंदु शर्मा, शाहनवाज़ प्रधान, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल और कुलभूषण खरबंदा नज़र आये थे जिनमे से कई स्टार्स सीजन 2 में भी हमें दिखने वाले हैं जिनमे सर्वप्रथम और सबसे महत्त्वपूर्ण जिन्हें देखने के लिए सभी एक्साइटेड हैं बे हैं हमारे 'कालीन भैय्या' यानी पंकज त्रिपाठी.

फ़िलहाल सीजन 2 की रिलीज़ डेट को लेकर कोई एनाउन्समेंट नहीं की गयी है मगर उम्मीद है की ये भी सीजन 1 की ही तरह नवम्बर के महीने में हमें देखने को मिल सकता है.

End of content

No more pages to load