अक्षय कुमार की हालिया रिलीज़ मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब अक्षय की एक और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई के लिए तैयार है.
अक्षय कुमार की ये फिल्म 3 या 4 हज़ार नहीं बल्कि 48000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी. जी हाँ, बात हो रही है अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म रोबोट 2.0 की.
2.0 भारत की सबसे महँगी फिल्म है जिसका बजट 550 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई की थी और अब ये चाइना में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. वैसे तो फिल्म चाइना में कुछ महीने पहले ही रिलीज़ होनी थी मगर कुछ कारणों से हो नहीं पायी थी लेकिन अब खबर है 2.0 चाइना में आज यानी 6 सितम्बर को लगभग 48000 स्क्रीन्स पर रिलीज़हो गयी है.
सूत्रों की माने तो अक्षय कुमार और रजनीकांत की ये पहली फिल्म है जिसे इतने बड़े पैमाने पर चाइना में र्लिज़ किया जा रहा है. 2.0, साल 2010 में आई रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'एन्थिरण' का सिक्वल है जिसमे रजनीकांत के साथ ही अक्षय कुमार और एमी जैकसन ने भी अहम भूमिकाएँ निभायी हैं.
फिल्म ने लगभग 800 करोड़ रुपये का बिज़नस किया था जो की अब और बढ़ने वाला है. 2.0 का निर्देशन किया है शंकर ने और निर्माता हैं हैं लाइका प्रोडक्शन, धर्मा प्रोडक्शन और ए. ए. फिल्म्स.
Friday, September 06, 2019 16:22 IST