Bollywood News


'द फॅमिली मैन' ट्रेलर: मनोज बाजपाई का इम्प्रेस्सिव डिजिटल डेब्यू

'द फॅमिली मैन' ट्रेलर: मनोज बाजपाई का इम्प्रेस्सिव डिजिटल डेब्यू
बॉलीवुड के सबसे बढ़िया कलाकारों में गिने जाने वाले एक्टर मनोज बाजपाई की डिजिटल डेब्यू सीरीज `द फैमिली मैन` का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और फैन्स को ये बेहद पसंद आने वाला है.

द फैमिली मैन कहानी है श्रीकांत की जो की एक मिडिल क्लास फैमिली मैन है मगर उसकी बीवी उससे खुश नहीं है, उसके बच्चों को लगता है की वह डरपोक है और उसके अपनी सरकारी नौकरी को ज्यादा वक़्त देने की वजह से भी उसकी फैमिली लाइफ ठीक नहीं चल रही है.

जिसके बाद हमें देखने को मिलता है की श्रीकांत असल में एक भारतीय जासूस है और जिसे भारत पर होने वाले एक खतरनाक हमले की साज़िश को रोकने का मिशन सौंपा जाता है. इस मिशन पर क्या होता है ये तो 20 सितम्बर को यह सीरीज रिलीज़ होगी तब ही पता चलेगा.

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvWGF0Ukd1dDY1Vkk=

ट्रेलर और एक्टिंग की बात करें मनोज बाजपाई अपने काम और परिवार के बीच स्ट्रगल करते आदमी के तौर पर काफी फनी लगे हैं. मनोज के साथ - साथ द फैमिली मैन में प्रियामणि, शरीब हाश्मी, दलीप ताहिल, पवन चोपडा, नीरज माधव, इवान रोड्रिग्ज़, शरद केलकर, श्रेया धन्वन्तरी और गुल पनाग भी अहम् किरदारों में दिखेंगे.

द फैमिली मैन का निर्देशन किया है राज निदिमोरू और कृष्णा डी के ने और प्रोड्यूस किया गया है अमेज़न प्राइम विडियो द्वारा. इस सीरीज में 10 एपिसोड्स होंगे और सभी 20 सितम्बर को अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ किये जाएँगे.

End of content

No more pages to load