पूरा देश इस महानतम प्रयास के लिए इसरो के साथ खड़ा है. चाँद के इतना करीब पहुचन भी पूरे विश्व में एक कीर्तिमान से कम नहीं है और गौर करने लायक बात ये है की चाहे चंद्रयान से हमारा संपर्क टूट गया है लेकिन उसका ऑर्बिटर अब भी चाँद की कक्षा में है और अगले एक साल तक हमें वहां से जानकारी भेजता रहेगा जो की इसरो और देश की कामयाबी का ही सुबूत है.
इसरो के डायरेक्टर 'के सिवान', चंद्रयान के संपर्क टूटने से भावुक हो गए जिन्हें पी एम् मोदी ने गले लगा कर सांत्वना देटे हुए कहा की पूरा देश इसरो साथ खड़ा है, और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम इस काम में कामयाब नहीं हो जाते.
ऐसे में देश के साथ - साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार, करण जोहर, फरहान अख्तर और भी कई दिग्गज बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर इसरो के इस महान प्रयास की तारीफ की और चंद्रयान के लूनर ऑर्बिटर के सफलता पूर्वक पहुचने की बधाई भी दी-
हमें ये भी याद रखना है कि चंद्रयान के साथ भेजा गया ऑर्बिटर, अभी वहीं है, चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा है। ये भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 7, 2019
T 3281 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 7, 2019
Pride never did face defeat .. our pride , our victory ..
Proud of you ISRO
तू ना थके गा कभी ,
तू ना मुड़े गा कभी , तू ना थमे गा कभी
कर शपथ कर शपथ कर शपथ
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ pic.twitter.com/oEs0C70LAP
There's no science without experiment...sometimes we succeed, sometimes we learn. Salute to the brilliant minds of @isro, we are proud and confident #Chandrayaan2 will make way for #Chandrayaan3 soon. We will rise again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 7, 2019
Sometimes we don't land or arrive at the destination we want to. The important thing is we took off and had the Hope and Belief we can. Our current situation is never and not our final destination. That always comes in time and belief! Proud of #ISRO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 7, 2019
Salute and applaud the incredible endeavours of @isro !!!! So proud of everything they continue to do....so proud to be part of a nation that has the most genius minds....
— Karan Johar (@karanjohar) September 7, 2019
Success and failure will come and go but the determination to succeed will forever remain constant. Proud of you @isro and deeply touched by this consolatory gesture from PM @narendramodi .. Jai Hind. https://t.co/OYSbUrluG1
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 7, 2019
Like PM @narendramodi rightly said,
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 7, 2019
`#ISRO has its encyclopedia of success. When it comes to our space programme, the best is yet to come.`
It was and always will be a remarkable achievement! India is proud of the #Chandrayaan2 team @isro! pic.twitter.com/hChrPSlGGD
गौरतलब है की मिशन चंद्रयान को सतीश धवन स्पेस सेंटर से 22 जुलाई के लॉन्च किया गया था. चंद्रयान 2 आज सुबह 1 बजकर कर 55 मिनट पर चाँद पर उतरने के लिए स्केड्यूलड था मगर पहुँचने से 2.1 किलोमीटर पहले इसरो का चंद्रयान से संपर्क टूट गया. हालांकि इसरो का चंद्रयान ऑर्बिटर चाँद की कक्षा में अगले एक साल तक चक्कर लगा कर इसरो को वहां से जानकारी भेजता रहेगा.