Bollywood News


अक्षय - करीना की 'गुड न्यूज़' का बदला टाइटल

अक्षय - करीना की 'गुड न्यूज़' का बदला टाइटल
अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली है और दोनों के फैन्स इसके लिए खासे उत्सुक हैं, दोनों इससे पहले भी 'अजनबी', 'ऐतराज़' और 'कमबख्त इश्क' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब एक बार फिर 10 साल बाद एक साथ आने के लिए तैयार हैं.

अक्षय और करीना जल्द ही राज मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गुड न्यूज़' में साथ दिखने वाले है जो की एक रोमांटिक कॉमेडी होगी. फिल्म में दोनों के साथ दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी भी नज़र आएँगे और यह इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ की जाएगी.

और अब अक्षय की पृथ्वीराज की अनाउन्स्मेंट के बाद गुड न्यूज़ के बारे में भी एक न्यूज़ सामने आ रही है, खबर है की फिल्म के टाइटल में हल्का सा बदलाव किया गया है, जो की अब 'Good News' की जगह 'Good Newwz' होगा, जी हाँ, एक 'w' और s की जगह टाइटल में z लगा दिया है बस यही नया टाइटल है.

देख कर लगता है फिल्म के मेकर्स नुमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष में कुछ ज्यादा ही विश्वास करते हैं जो की कई सालों से बॉलीवुड में चलन में रहा भी है. एकता कपूर जैसी बड़ी प्रोड्यूसर के भी शुरूआती सभी सुपर हिट सीरियल के नाम 'K' से ही शुरू होते हैं, यहाँ तक की उन्होंने अपने हिट सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की को फिर से भी शुरू कर दिया और यह भी हिट है.

ऐसे में क्या पता अक्षय कुमार के लिए भी मिशन मंगल के बाद 'Good Newwz' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया 'Newwz' लेकर आ जाए. फ़िलहाल अक्षय की अगली रिलीज़ फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हाउसफुल 4' होगी जो की 25 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी.

End of content

No more pages to load