Bollywood News


'छिछोरे' के बाद नितेश तिवारी और साजिद नडीआडवाला फिर आएँगे साथ

'छिछोरे' के बाद नितेश तिवारी और साजिद नडीआडवाला फिर आएँगे साथ
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और साजिद नडीआडवाला द्वारा निर्मित सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'छिछोरे' लोगों को बेहद पसंद आ रही है, हर वर्ग का तबका फिल्म में अपनी कॉलेज लाइफ को फिर से एन्जॉय कर रहा है और सारा श्रेय जाता है निर्देशक नितेश तिवारी को जिन्होंने 'दंगल' के बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू चलाया है.

छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन भी कर रही है, पहले वीकेंड 35.98 करोड़ रूपए कमाने के बाद फिल्म ने सोमवार को 8.10 करोड़ और मंगलवार को भी 'मुहर्रम' की छुट्टी होने के कारण बढ़िया बिज़नस किया है और 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.



ऐसे में फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज़ आ गयी है, खबर है की डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर साजिद नडीआडवाला इस फिल्म की कामयाबी के बाद एक और फिल्म पर साथ काम करने वाले हैं, जी हाँ, दोनों की जोड़ी जल्द ही आपके लिए एक कहानी लेकर सिल्वर स्क्रीन पर हाज़िर होगी हालांकि ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है मगर ये खबर ही दर्शकों को उत्साहित करने के लिए काफी है.

बता दें की नितेश तिवारी के निर्देशन और साजिद नडीआडवाला द्वारा निर्मित 'छिछोरे' कॉलेज के 7 दोस्तों की एक कॉमेडी - ड्रामा फिल्म है जिसमे सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी, प्रतीक बब्बर, तुषार पाण्डेय और सहर्ष कुमार ने अहम् किरदार निभाये हैं.

End of content

No more pages to load