Bollywood News


प्रभास अपनी अगली फिल्म के लिए घटाएंगे वज़न

प्रभास अपनी अगली फिल्म के लिए घटाएंगे वज़न
'बाहुबली' फिल्म सीरीज के बाद एक नेशनल सुपरस्टार का रुतबा रखने वाले प्रभास ने 'साहो' की कामयाबी ने ये साबित कर दिया की उनकी स्टार पॉवर बॉलीवुड के खांस से कम नहीं है, फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से ख़ास तारीफ नहीं मिली मगर फिर भी फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्ज़न से ही लगभग 140 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है.

साहो के बाद अब प्रभास अपनी अगली फिल्म पर काम करने के लिए तैयार हैं जो की एक रोमांटिक ड्रामा होने वाली है और फिल्म का एक बड़ा हिस्सा यूरोप में शूट किया जाएगा जिसका मतलब है हमें इस फिल्म में भी बढ़िया विजुअल्स देखने को मिलने वाले हैं.



खबर आ रही है की प्रभास स्टारर यह फिल्म 1970 के दशक के बैकड्रॉप पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा होगी जिसे तीन भाषाओँ में शूट किया जाएगा. मगर इस बार हमें 'बाहुबली' और 'साहो' की तरह स्क्रीन पर प्रभास का हट्टा - कट्टा नहीं बल्कि एक नॉर्मल अवतार देखने को मिलेगा जिसके लिए प्रभास को अपना वज़न घटाने के लिए भी कहा गया है, अब यह देखना एक्साइटिंग होगा की प्रभास अब फैन्स के लिए क्या नया लेकर आते हैं.

फिल्म को डायरेक्ट करेंगे केके राधा कृष्णा और निर्माता हैं गोपी कृष्णा मूवीज और युवी क्रेएशंस. प्रभास के साथ इस फिल्म में लीड रोल में पूजा हेगड़े नज़र आएंगी हालांकि इसका टाइटल या बाकि स्टारकास्ट की अभी तक घोषणा नही की गयी है. जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होने वाली है.

End of content

No more pages to load