Bollywood News


'कुली नंबर 1' रीमेक के सेट पे लगी आग!

'कुली नंबर 1' रीमेक के सेट पे लगी आग!
वरुण धवन और सारा अली खान की आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' के सेट पर कल देर रात आग लगने की खबर आ रही है, हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है.

गोरेगाँव इलाके के फिल्मिस्तान स्टूडियो में जहाँ इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, वहां रात 01:34 बजे आग लगने की खबर आई मगर फायरब्रिगेड वक़्त पर पहुँच गयी और 04:15 बजे आग पर काबू पा लिया गया.

फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस और बीएम्सी के साथ - साथ फायरब्रिगेड के कर्मचारियों को वक़्त पर पहुँच कर आग बुझाने के लिए धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने ये भी साफ़ किया की आग में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और उस पर जल्द ही काबू पा लिया गया था.



फ़िलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है मगर अच्छी बात ये है की किसी को चोट नहीं लगी. बता दें की वरुण धवन और सारा अली खान पहली बार 1995 की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक में साथ काम करते नज़र आएँगे.

फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं डेविड धवन और प्रोड्यूस किया जा रहा है वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा. वरुण धवन गोविन्दा द्वारा निभाये गए किरदार 'राजू कुली' के और सारा अली खान करिश्मा कपूर की जगह मालती के किरदार में नज़र आएंगी. फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load