Bollywood News


'धाकड़' के लिए मार्शल आर्ट्स सीखेंगी कंगना रानौत

'धाकड़' के लिए मार्शल आर्ट्स सीखेंगी कंगना रानौत
बॉलीवुड में अगर कोई अभिनेत्री हैं जिसने हर बार अपनी फिल्म और किरदार से अपनी एक्टिंग और डेडिकेशन का लोहा मनवाया है तो वो है कंगना रानौत, 'तनु वेड्स मनु' से लेकर 'मणिकर्णिका' तक कंगना ने हर बार अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है.

कंगना जल्द ही 'जयललिता' की बायोपिक 'थलाइवि' में नज़र आएंगी जिसके लिए वे तयारी भी कर रही हैं. जिसके बाद कंगना अपनी एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'धाकड़' में अपने धाकड़ में हमें अगले साल दिवाली पर दिखेंगी. जिसके लिए कंगना के फैन्स काफी उत्सुक हैं.

सुनने में आ रहा है की कंगना रानौत इस फिल्म के ज़बरदस्त एक्शन के लिए मार्शल आर्ट्स सीखेंगी. फिल्म के डायरेक्टर रजनीश रेजी ने बताया की कंगना, 'धाकड़' में अपने एक्शन अवतार में ढलने के लिए 6 हफ्ते की ट्रेनिंग लेंगी जिसमे वे हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट के साथ ही क्राव मागा की कला भी सीखेंगी'.

जी, बता दें की क्राव मागा वही कला है जो 'बागी 3' के लिए टाइगर श्रॉफ सीख रहे हैं, ऐसे में एक बात तो तय है की बॉलीवुड की पहली फेमेल एक्शन फिल्म में हमें कंगना खतरनाक एक्शन करते हुए दिखेंगी और अपने किरदार के साथ पूरा इन्साफ करते हुए भी नज़र आएंगी.

फ़िलहाल कंगना की अगली फिल्म, अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म पंगा है, जिसमे कंगना, पंकज त्रिपाठी, जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता के साथ काम करती नज़र आएंगी. फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load