इन्ही में से एक मामला था आमिर की आगामी फिल्म 'मोगल' के निर्देशक सुभाष कपूर का जिन पर कुछ महिलाओं ने हर्रसमेंट के आरोप लगाये थे जिसके बाद आमिर ने फिल्म छोड़ दी थी. मगर हाल ही में आमिर ने फिर से घोषणा की है की वे 'मोगल' में मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे और फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ही करेंगे
आमिर का कहना था की उन्होंने कई औरतों से बात की जिन्होंने सुभाष के साथ काम किया है और किसी ने भी सुभाष के बारे में कुछ गलत नही कहा, सबने तारीफ ही की और इसी के बाद आमिर ने फिल्म के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. 'मोगल' को बंद करने के बाद आमिर का कहना था की उन्हें रात को नींद नही आती थी यह सोच कर की उनकी वजह से किसी की नौकरी चली गयी है.
जिस पर पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक तनुश्री दत्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए आमिर से पूछा है, 'मैंने आमिर खान के इंटरव्यू को पूरा पढ़ा, मैं उनसे पूछना चाहती हूँ... कैसे बॉलीवुड में किसी को रातों में नींद आ सकती है जब एक लड़की उत्पीड़न की शिकार होती है, और उसे इंडस्ट्री से बाहर कर दिया जाता है?'. 'मेरी किसी ने मदद नहीं की, उस बेइज्जती और ट्रॉमा को मैंने अकेले झेला है'.
गौरतलब है की तनुश्री ने नाना पाटेकर पर पिछले साल एक फिल्म के सेट पर उनके साथ उत्पीडन के आरोप लगाए थे, पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी मगर नाना के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नही मिला और उन्हें छोड़ दिया गया था.