Bollywood News


आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’ ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़!

आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’ ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़!
आयुष्मान खुर्राना और नुश्रत भरुचा की जोड़ी, 'ड्रीम गर्ल' में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, फिल्म में आयुष्मान से लेकर अन्नू कपूर और हर एक कलाकार ने बढ़िया काम किया है और लोगों को हंसा - हंसा कर लोटपोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इस कारण फिल्म का वीकेंड बिज़नस भी कमाल का रहा है.

राज शांडिल्य की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म, ड्रीम गर्ल, बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुर्राना की पहले वीकेंड में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है. फिल्म ने पहले दिन 10.05 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली जो की अयुश्मान की किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही.

अगले दिन ड्रीम गर्ल ने बढ़िया वर्ड ऑफ़ माउथ के चलते 16.42 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को कमाई में थोडा और उछाल देखने को मिला, आंकड़ा रहा 18.10 करोड़ और कुल 3 दिन की कमाई रही 44.57 करोड़ रुपये.



ड्रीम गर्ल ने इसी के साथ, राज़ी (32.94 करोड़), स्त्री (32.27 करोड़), उरी (35.73) करोड़, की पहले 3 दिन की कमाई को पछाड़ दिया है. अयुश्मान खुर्राना और नुश्रत भरुचा स्टारर इस फिल्म को अपने फॅमिली कंटेंट की वजह से भी काफी फायदा हो रहा है.

बता दें की ड्रीम गर्ल में आयुष्मान और नुश्रत भरुचा के साथ - साथ अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, विजय राज़, अभिषेक बनर्जी, राज भंसाली, राजेश शर्मा और निधि बिष्ट ने भी अहम किरदार निभाये हैं.

End of content

No more pages to load