Bollywood News


किआरा अडवाणी स्टारर 'इन्दू की जवानी' की शूटिंग शुरु!

किआरा अडवाणी स्टारर 'इन्दू की जवानी' की शूटिंग शुरु!
'कबीर सिंह' से दर्शकों को प्रीती के किरदार में इम्प्रेस करने वाली बॉलीवुड अद्कारा, किआरा अडवाणी ने अपनी आगामी फिल्म 'इन्दू की जवानी' की शूटिंग शुरू कर दी है.

किआरा का फिल्म लाइन अप काफी बढ़िया है, वे जल्द ही अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ राज मेहता के निर्देशन में बन रही 'गुड न्यूज़' में नज़र आएंगी, जिसके बाद अलिया फिर से अक्षय के साथ, राघव लॉरेंस के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लक्ष्मी बम' में नज़र आएंगी,

इसके अलावा, किआरा हमें विष्णुवर्धन के निर्देशन में बन रही 'शेरशाह' में भी सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आएंगी.

इस लिस्ट में एक और इंटरेस्टिंग नाम है 'इन्दू की जवानी' का, जी, किआरा इन सभी फिल्मों के साथ ही हमें 'इन्दू की जवानी' में भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी और खबर है फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. 'इन्दू की जवानी', एक कॉमेडी - ड्रामा फिल्म होगी जिसमे किआरा लीड रोल में दिखेंगी. फिल्म का निर्देशन करेंगे बंगाली लेकर - निर्देशक 'अबीर सेनगुप्ता' और फिल्म के निर्माता हैं निरंजन इयंगर, जो की फिल्म के राइटर भी हैं और रायन स्टीफंस.

View this post on Instagram

स्पोटिड

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on



इन्दू की जवानी में किआरा के साथ और कौन से कलाकार होंगे इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. मगर फिल्म के टाइटल से एक बात तो साफ़ है की इस बार किआरा, कबीर सिंह की तरह एक सीधे - सादे किरदार में नहीं नज़र आने वाली हैं और फिल्म में उनका एक अलग और अनदेखा अवतार देखने को मिल सकता है.

किआरा जल्द ही हमें 'गुड न्यूज़' में अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी. फिल्म क्रिसमस वीकेंड पर 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load