Bollywood News


आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’ ने पास किया 'मंडे टेस्ट'

आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’ ने पास किया 'मंडे टेस्ट'
आयुष्मान खुर्राना और नुश्रत भरुचा की हालिया रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर धीमा पड़ने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले वीकेंड में 44 करोड़ से ज्यादा कमा कर फिल्म आयुष्मान की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर तो बन ही गयी है इसके साथ ही ड्रीम गर्ल ने मंडे टेस्ट भी आसानी से पास कर लिया है वो भी डिस्टिंक्शन के साथ.

राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी ड्रीम गर्ल के लिए पॉजिटिव रिव्यु और वर्ड ऑफ़ माउथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल करते नज़र आ रहे हैं, जहाँ बड़ी - बड़ी फ़िल्में मंडे को बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ जाती हैं वहीँ ड्रीम गर्ल ने सोमवार को भी 7.43 करोड़ रूपए की बढ़िया कमाई की है.

अयुश्मान खुर्राना की यह फिल्म इस रफ़्तार से दुसरे वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है, अगर ऐसा होता है तो ये अयुशमान की सबसे तेज़ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म भी बन जाएगी.

बता दें की ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुर्राना और अन्नू कपूर को जोड़ी 'विकी डोनर' के बाद फिर एक बार कमाल करती दिखी है, और साथ ही आयुष्मान और नुश्रत की जोड़ी भी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नज़र आयी है. फिल्म में इन तीनो के अलावा मनजोत सिंह, विजय राज़, अभिषेक बैनर्जी, राज भंसाली, राजेश शर्मा और निधि बिष्ट भी अहम किरदार निभाते नज़र आये हैं.

End of content

No more pages to load