Bollywood News


मिलिए कुनाल खेमू की 'लूटकेस' के सभी कैरक्टर्स से

मिलिए कुनाल खेमू की 'लूटकेस' के सभी कैरक्टर्स से
कुनाल खेमू, बॉलीवुड से एक लम्बे ब्रेक के बाद फिर एक बार सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं, फिल्म का नाम है 'लूटकेस' और इसका टीज़र भी कल जारी किया गया था जिसमे कुनाल का किरदार सूटकेस को अपना लव लैटर लिखता नज़र आ रहा था.

फिल्म का ट्रेलर हमें परसों यानी 19 सितम्बर को देखने को मिलेगा लेकिन उससे पहले फिल्म के मेकर्स ने, फिल्म के किरदारों के इंटरेस्टिंग पोस्टर्स जारी कर दिए हैं जिन्हें देख कर फिल्म के लिए आपकी उत्सुकता भी बढ़ने वाली है.

नए पोस्टर्स में इस फिल्म के सभी कलाकार, अपने - अपने रोमांचक किरदारों में नज़र आ रहे हैं, इंस्पेक्टर कोलटे (रणवीर शोरे), बाला राठौर (विजय राज़), एम्एलए पाटिल (गजराज राव), और नंदन कुमार (कुनाल खेमू) और फिल्म की टैगलाइन है 'इस बैग में कुछ काला है'. देखिये-



'लूटकेस' जो की अपने नाम से ही बढ़िया कॉमेडी फिल्म नज़र आ रही है, कहानी है 'नंदन कुमार यानी कुनाल खेमू के किरदार की जिसे एक दिन एक सूटकेस' मिलता है जो उसकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल कर रख देता है.

लूटकेस का निर्देशन किया है, राजेश कृष्णन ने और फिल्म के निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज. लूटकेस में कुनाल खेमू, गजराज राव, विजय राज़, रणवीर शोरे के साथ ही रसिका दुग्गल भी एहम भूमिका निभाती दिखेंगी. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load