Bollywood News


सुशांत - श्रद्धा की 'छिछोरे' शामिल हुई 100 करोड़ क्लब में!

सुशांत - श्रद्धा की 'छिछोरे' शामिल हुई 100 करोड़ क्लब में!
नितेश तिवारी की 'छिछोरे' ने चाहे बॉक्स ऑफिस पर 7.32 करोड़ रूपए कमा कर एक ठीक - ठाक शुरुआत की हो लेकिन अंत में एक फिल्म के भविष्य का फैसला करता है वर्ड ऑफ़ माउथ, जो की 'छिछोरे' को, ऑडियंस और क्रिटिक दोनों से ही बहुत ही बढ़िया मिला था और इसी कारण फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली परफॉरमेंस दी है.

पहले हफ्ते में 68.83 करोड़ रुपये कमाने के बाद, छिछोरे ने दूसरे हफ्ते भी मज़बूत प्रदर्शन जारी रखते हुए लगभग 26 करोड़ रुपये का बिज़नस किया और दूसरे सोमवार और मंगलवार को भी फिल्म धीमा पड़ने का नाम नहीं ले रही हैं, बावजूद इसके की आयुष्मान खुर्राना और नुश्रत भरुचा की 'ड्रीम गर्ल' जैसी बढ़िया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है.

छिछोरे ने दूसरे सोमवार और मंगलवार को 4.02 और 4.11 करोड़ रुपये कमा कर अब तक कुल 102.19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसी के साथ यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गयी है. 'स्त्री', 'राज़ी', 'बढाई हो' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को पछाड़ते हुए 'छिछोरे' ने ये आंकड़ा 12 दिन में ही पार कर लिया है.



बता दें की नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी छिछोरे में, सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ - साथ वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी, तुषार पाण्डेय और सहर्ष कुमार शुक्ला ने भी ज़बरदस्त परफॉरमेंस दी है. फिल्म 13 सितम्बर को रिलीज़ हुई थी.

End of content

No more pages to load