आइफा अवार्ड्स 2019: किस अवार्ड ने चुना किस सितारे को!

Thursday, September 19, 2019 12:52 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
'आइफा अवार्ड्स' को इस बार 20 साल पूरे हो गए हैं और इसी ख़ुशी में इस बार इन अवार्ड्स का आयोजन मुंबई में किया गया. बॉलीवुड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवार्ड्स समारोह में से एक आइफा, हर बार की तरह इस बार भी धमाकेदार रहा और कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंसेस से इस आयोजन में जान डाल दी.

मगर सबसे ज़रूरी बात जो हर फैन जनना चाहता हिया वो यही है की आखिर कौन सा अवार्ड किस को मिला! तो बिना देर किये आईये आपको बताएं किस अवार्ड ने किस सितारे को चुना है-

'बेस्ट एक्टर का अवार्ड' इस बार 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह को मिला.

'बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड' मिला मेघना गुलज़ार की फिल्म 'राज़ी' के लिए अलिया भट्ट को.

'बेस्ट फिल्म का अवार्ड' मिला मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म 'राज़ी को.

'बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड' गया 'अन्धाधुन' के लिए श्रीराम राघवन को.

और ये रही अवार्ड्स की पूरी लिस्ट देखिये -

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - अदिति राव हैदरी (पद्मावत)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - विकी कौशल (संजू)

बेस्ट म्यूज़िक एल्बम - सोनू के टीटू की स्वीटी

बेस्ट लिरिक्स - अमिताभ भट्टाचार्य (धड़क)

बेस्ट सिंगर - अरिजित सिंह (ऐ वतन, राज़ी)

बेस्ट सिंगर - हर्षदीप कौर, विभा सराफ (ऐ वतन, राज़ी)

बेस्ट डेब्यू एक्टर - इशान खट्टर (धड़क)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस - सारा अली खान (केदारनाथ)

बेस्ट स्टोरी - श्रीराम राघवन, पूजा लाढ़ा सूर्ती, अरिजित बिस्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव (अंधाधुन)

आइफा स्पेशल अवॉर्ड: ये अवार्ड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 20 सालों में आई फिल्मों और काम के लिए दिए गए

20 सालों में बेस्ट एक्टर - रणबीर कपूर को बर्फी के लिए आइफा का स्पेशल अवार्ड मिला. ये अवार्ड था पिछले 20 सालों के बेस्ट एक्टर का.

20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस - दीपिका पादुकोण को 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का आइफा का स्पेशल अवार्ड दिया गया.

20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर - राजकुमार हिरानी को 20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड सलमान खान के हाथों दिया गया. 20 सालों की बेस्ट फिल्म - राकेश रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' को 20 सालों की बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया.

20 सालों में बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर - प्रीतम को 20 सालों में बेस्ट म्यूज़िक देने के लिए आइफा का स्पेशल अवार्ड मिला.

20 सालों में बेस्ट डांस डायरेक्टर - सरोज खान को हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए खास अवार्ड दिया गया.

खास योगदान - एक्टर जगदीप को सिनेमा में अपने योगदान के लिए बेहतरीन उपलब्धि के सम्मान से नवाज़ा गया.
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT