कहानी की बात की जाए तो नंदन कुमार (कुनाल खेमू), जो की एक मिडल क्लास वर्कर है, उसकी ज़िन्दगी में ड्रामे की कमी नहीं है. नंदन अपनी पत्नी लता (रसिका दुग्गल) और बच्चे के साथ रहता है, वह काफी गरीब है और किसी तरह अपने घर का गुज़ारा करता है.
गरीबी से परेशान नंदन को एक दिन एक पैसों से भरा सूटकेस मिलता है जिसे वह अपने घर ले आता है. दूसरी तरफ अंडरवर्ल्ड डॉन बाला राठौर (विजय राज़) और एम्एलए पाटिल (गजराज राव) जिनका यह सूटकेस और पैसा है, वे इंस्पेक्टर कोलटे (रणवीर शोरे) को पैसों से भरे इस सूटकेस ढुढने के काम पर लगते हैं, जिसके बाद नंदन की ज़िन्दगी में तूफ़ान आ जाता है.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvbXVHeUJoQkNqekk=
ट्रेलर फनी है और कुनाल खेमू अपने किरदार में बढ़िया लग रहे हैं, उनकी कॉमिक टाइमिंग भी अच्छी है और रसिका दुग्गल भी एक कंजूस पत्नी के रूप में जच रही हैं. विजय राज़, गजराज राव, और रणवीर शोरे भी अपने - अपने किरदारों में मजेदार लग रहे हैं.
फिल्म को डायरेक्ट किया है राजेश कृष्णन ने और निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज. `लूटकेस` हमें 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.