Bollywood News


इस दिन आएगा तापसी - भूमि की 'सांड की आँख' का ट्रेलर

इस दिन आएगा तापसी - भूमि की 'सांड की आँख' का ट्रेलर
तापसी पन्नू और भूमि पेड्नेकर, दोनों ही अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आँख' के पोस्टर्स में चन्द्रो और प्रकाशी तोमर के इंटरेस्टिंग लुक में में नज़र आ रही हैं जिसे देख कर फैन्स इस बायोग्राफिकल ड्रामा को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं.

फिल्म के पोस्टर्स और फर्स्ट लुक दर्शकों में उत्साह पैदा करने में कामयाब रहे हैं और चन्द्रो और प्रकाशी तोमर के किरदारों में तापसी और भूमि को काफी पसंद भी किया जा रहा है. अब फैन्स का उत्साह और बढाने के लिए जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जाएगा.

सांड की आँख के ट्रेलर की रिलीज़ डेट कन्फर्म हो गयी है, यह हमें 23 सितम्बर यानी सोमवार को देखने को मिलेगा. बता दें की 'सांड की आँख' में तापसी और भूमि चन्द्रो और प्रकाशी तोमर, जो की नेशनल लेवल की शार्प शूटर्स हैं, उनके किरदार निभाती नज़र आएंगी. ट्रेलर की रिलीज़ डेट भूमि ने इन्स्टाग्राम के ज़रिये फैन्स को बतायी -



चन्द्रो और प्रकाशी तोमर उत्तर प्रदेश के बाघपत जिले से हैं, दोनों दुनिया की सबसे उम्रदराज़ शार्पशूटर्स हैं जिन्होंने 30 से भी ज्यादा प्रतियोगिताएँ जीती हैं. 'सांड की आँख' का निर्देशन किया है तुषार हीरानंदानी ने और निर्माता हैं अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट और निधि परमार.

फिल्म में तापसी, प्रकाशी और भूमि, चन्द्रो तोमर के किरदार निभाती नज़र आएंगी. साथ ही प्रकाश झा, विनीत कुमार सिंह और निखत भी इसमें अहम किरदारों में दिखेंगे. सांड की आँख इस दिवाली यानी 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load