Bollywood News


भयंकर है ऋतिक - टाइगर की 'वॉर' का 'जय जय शिवशंकर' 

भयंकर है ऋतिक - टाइगर की 'वॉर' का 'जय जय शिवशंकर' 
ऋतिक रोशन ने कल अपनी आगामी फिल्म `वॉर` के नए गाने की एक झलक शेयर करते हुए लिखा था की `मूड है भयंकर #जयजयशिवशंकर`, फिल्म का यह गाना आज रिलीज़ हो गया है और गाना ऋतिक की बात पर खरा उतरता है.

गाना और वीडियो दोनों बेहतरीन हैं और टाइगर और ऋतिक, बॉलीवुड के दो डांसिंग लीजेंड्स की जोड़ी पहली बार ऑन स्क्रीन एक साथ डांस का तड़का लगाती दिख रही है जो कि फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है और गाने के दमदार म्यूजिकल बीट्स और लिरिक्स उस पर चार चाँद लगाते हैं. गाना इतना ज़बरदस्त है कि सुनते ही आपको डांस करने का मन करेगा.

होली सेलिब्रेशन पर फिल्माया `जय जय शिवशंकर` भारत में होली पर बजने वाला नया एंथम बनने वाला है. गाने में आवाज़ दी है विशाल डडलानी और बैनी दयाल ने, म्यूजिक है विशाल - शेखर का जो कि एक दम भयंकर है और लिरिक्स हैं कुमार के. देखिये विडियो - 
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvMGtmTFRxNTdfWTA=

गाना सुपरहिट है इसमे कोई शक नहीं और फिल्म के लिए दर्शकों के उत्साह बढाने में आसानी से कामयाब होता है. बता दें कि यशराज स्टूडियोज की एक्शन थ्रिलर `वॉर` में रितिक और टाइगर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और दोनों के फैन्स की एक्साइटमेंट इस वजह से  थामे नहीं थम रही है.
फिल्म के डायरेक्टर हैं सिद्दार्थ आनन्द और निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा. ऋतिक और टाइगर के साथ `वॉर` मे वाणी कपूर भी अहम भूमिका में दिखेंगी. यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.  

End of content

No more pages to load