Bollywood News


विकी कौशल की 'भूत: द हौंटेड शिप' की रिलीज़ डेट बदली

विकी कौशल की 'भूत: द हौंटेड शिप' की रिलीज़ डेट बदली
विकी कौशल और भूमि पेड्नेकर की आगामी हॉरर फिल्म 'भूत: द हौंटेड शिप' की रिलीज़ डेट में बदलाव किया गया है और यह फिल्म अब इस साल नहीं बल्कि हमें अगले साल देखने को मिलेगी.

बता दें की 'भूत: द हौंटेड शिप', एक कपल की कहानी है जो की एक बीच पर खड़े पुराने खाली शिप पर फंस जाता है, यह फिल्म मुंबई में हुई एक सत्य घटना से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन किया है भानु प्रताप सिंह ने और लिखा भी उन्होंने ही है.

बता दें की भूत: द हौंटेड शिप, इस फिल्म सीरीज की पहली फिल्म है जिसके बाद 2 और फ़िल्में बनायी जाएंगी. यह फिल्म वैसे तो इस साल 15 नवम्बर को रिलीज़ होनी थी मगर अब खबर आ रही हैं की फिल्म के निर्मात्ताओं ने फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ दी है.

यह फिल्म अब 15 नवम्बर को नहीं बल्कि अगले साल 21 फरवरी को रिलीज़ होगी. गौरतलब है की इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ महीने पहले विकी को गहरी चोट भी लग गयी थी जिसके बाद उनके जबड़े पर 13 टाँके भी लगे थे. मगर अब वे बिलकुल ठीक हैं.

इसके अलावा विकी हमें अगले साल, शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में भी मुख्य किरदार में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं रौनी लाहिरी और शील कुमार और यह रिलीज़ होगी अगले साल 2 अक्टूबर को.

End of content

No more pages to load