Bollywood News


कसौटी ज़िन्दगी की: हिना खान को रिप्लेस करेंगी गौहर खान?

कसौटी ज़िन्दगी की: हिना खान को रिप्लेस करेंगी गौहर खान?
कुछ दिन पहले खबर आई थी की स्टार प्लुँस के हिट टीवी सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में 'कोमोलिका' के किरदार निभाने के लिए मशहूर अदाकारा हिना खान जल्द ही इस शो को अलविदा कहना की तयारी में और शो के निर्माता फ़िलहाल इसके लिए उनकी रिप्लेसमेंट की तलाश क्र रहे हैं.

हिना खान की जगह 'कोमोलिका' के किरदार के लिए कई नाम सामने आये थे और अब एक और नाम जो की बाकी नामों से बड़ा है, सामने आ रहा है. सुनने में आया है की कसौटी ज़िन्दगी की में हिना खान की जगह कोमोलिका के किरदार में हमें मशहूर अभिनेत्री और मॉडल गौहर खान नज़र आ सकती हैं. जी अगर ऐसा होता है तो गौहर, कोमोलिका का किरदार के लिए हिना की जगह एक अच्छी रिप्लेसमेंट साबित हो सकती हैं और उनके फैन्स उन्हें कोमोलिका के शैतानी किरदार में देखना पसंद भी करेंगे.

View this post on Instagram

#SenoritaVibes #Musafir

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan) on



बता दें की कुछ हिना खान अब अपना रुख फिल्मों की तरफ मोड़ चुकी हैं और फिल्मों पर ही ज्यादा ध्यान देने के लिए हिना ने कसौटी ज़िन्दगी की छोड़ने का फैसला किया था. स्टार प्लस के इस धारावाहिक में हिना खान के साथ ही पार्थ सम्थान, करण सिंह ग्रोवर और एरिका फ़र्नानडेज़ मुख्य भूमिकाओं में नज़र आते हैं.

End of content

No more pages to load