Bollywood News


'सांड की आँख' ट्रेलर: ‘तन बुड्ढा होता है मन बुड्ढा नहीं होता’!

'सांड की आँख' ट्रेलर: ‘तन बुड्ढा होता है मन बुड्ढा नहीं होता’!
तापसी पन्नू और भूमि पेड्नेकर की आगामी ड्रामा फिल्म `सांड की आँख` का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. फिल्म से भूमि और तापसी के लुक के कारण फिल्म रिलीज़ से पहली ही काफी समय से चर्चा में है और अब ट्रेलर से भी फैन्स को इम्प्रेस करने में फिल्म कामयाब नज़र आती है.

बता दें की सांड की आँख में भूमि पेड्नेकर और तापसी पन्नू हमें शूटर दादी और रिवाल्वर दादी यानी चन्द्रो और प्रकाशी तोमर के किरदार में नज़र आएंगी. चन्द्रो और प्रकाशी ने 60 साल की उम्र के बाद ही शूटिंग स्टार्ट की थी और तब से अब तक 30 से ज्यादा प्रतियोगिताएँ जीत चुकी हैं.
सांड की आँख में हमें चन्द्रो और प्रकाशी की कहानी देखने को मिलेगी, कैसे दोनों समाज के सभी बंधन तोड़ते हुए अपनी ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीती हैं, हर मुसीबत से जूझते हुए आगे बढती हैं और नेशनल लेवल की शूटिंग चैंपियन बन कर सबको हैरान कर देती हैं.

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvLXVBLU9OaW5fNU0=

ट्रेलर बहुत ही उम्दा है और भूमि पेड्नेकर और तापसी पन्नू की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. फिल्म का निर्देशन किया है तुषार हीरानंदानी ने और फिल्म में तापसी और भूमि के साथ ही प्रकाश झा, विनीत सिंह, निखत और शाद रंधावा भी नज़र आएँगे.

फिल्म के निर्माता हैं रिलायंस एंटरटेनमेंट और शौक एंड चीज़ एंटरटेनमेंट. फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load