Bollywood News


‘मेड इन चाइना’ के गाने 'ओढनी' में दिखा 'मौनी' का मनमोहक अवतार

‘मेड इन चाइना’ के गाने 'ओढनी' में दिखा 'मौनी' का मनमोहक अवतार
राजकुमार राव और मौनी रॉय की आगामी कॉमेडी फिल्म `मेड इन चाइना` का नया गाना `ओढनी` रिलीज़ हो गया है और विडियो में मौनी रॉय का बेहद हॉट अवतार देखने को मिल रहा है जो फैन्स को पसंद आने वाला है.

`मेड इन चाइना` के इस गाने में मौनी रॉय और राजकुमार राव हमें एक साथ डांस का अतरंगी तड़का लगाते नज़र आ रहे हैं. गाने में अगर कोई चीज़ आपका सबसे ज्यादा ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं तो वो है मौनी रॉय, जो हर सीन में ज़बरदस्त लग रही हैं और गाने में उनकी मौजूदगी इसे सुपरहिट बनाने के लिए काफी है. देखिये -

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvQzd1NnJ0c3dqQ1U=

गाने को गाया है नेहा कक्कड़, दर्शन रावल और सचिन जिगर ने, लिखा है निरेन भट्ट और जिगर सरैया ने और म्यूजिक है सचिन जिगर का जो की बढ़िया है और आपको डांस करने फ्लोर पर पहुंचा ही देगा. मेड इन चाइना का निर्देशन किया है मिखिल मुसले ने और फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय के साथ ही परेश रावल, बोमन ईरानी, गजराज राव, मनोज जोशी, अमायरा दस्तूर और सुमीत व्यास भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आएँगे.

फिल्म के ट्रेलर को भी बढ़िया रेस्पौंस मिला है और अब तक इसे यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चूका है. आप भी फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं तो बता दें की फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load