Bollywood News


अमिताभ बच्चन होंगे 'दादा साहेब फाल्के अवार्ड' से सम्मनित!

अमिताभ बच्चन होंगे 'दादा साहेब फाल्के अवार्ड' से सम्मनित!
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का करियर बॉलीवुड में 50 साल से भी लम्बा रहा है और वे अपने समय के सबसे कामयाब एक्टर हैं जिनकी इज्ज़त और फैन फौलिंग आज भी कम नहीं हुई है. हर वर्ग के बॉलीवुड फैन्स उनके दीवाने हैं और उनकी इन सभी उपलब्धियों के कारण ही अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत के महानतम अवार्ड 'दादा साहेब फाल्के अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा.

भारत के 'आई एंड बी मिनिस्टर', प्राकश जावडेकर ने कल ट्विटर के ज़रिये इस बात की जानकारी दी, उन्होंने लिखा 'लेजेंड अमिताभ बच्चन, जिन्होंने हमारा 2 पीढ़ियों तक मनोरंजन किया है, उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात से बेहद खुश हैं. मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई'.

इस खबर से अमिताभ के फैन्स के साथ ही बॉलीवुड और फ़िल्मी जगत के सितारे भी बेहद खुश हैं. कईयों ने अपनी ये ख़ुशी सोशल मीडिया के ज़रिये अमिताभ को बढाई देते हुए साझा की, जिनमे लिविंग लेजेंड रजनीकांत का नाम भी शामिल है. रजनीकांत ने अमिताभ को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा 'मुबारक हो, आप इस अवार्ड के पूर्ण रूप से हकदार हैं'.



इसके साथ ही करण जोहर, अक्किनेनी नागार्जुन, अनिल कपूर, अयुश्मान खुर्राना, और भी कई सितारों ने ट्वीट करके के अमिताभ को शुभकामनायें दी. देखिये -









बता दें की अमिताभ बच्चन के 50 साल के करियर में उन्होंने 225 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिनमे ज़ंजीर, आनंद, कुली, दीवार, कालिया, शोले, कभी - कभी. अमर अकबर अन्थोनी, लावारिस, सिलसिला, सत्ते पे सत्ता, शराबी, अग्निपथ, बघ्बान, सरकार, पा, पिकू और पिंक जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.

अमिताभ हमें जल्द ही नागराज मंजुले के निर्देशन में ban रही फिल्म 'झुण्ड' में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार और यह रिलीज़ होगी 13 दिसम्बर को.

End of content

No more pages to load