भारत के 'आई एंड बी मिनिस्टर', प्राकश जावडेकर ने कल ट्विटर के ज़रिये इस बात की जानकारी दी, उन्होंने लिखा 'लेजेंड अमिताभ बच्चन, जिन्होंने हमारा 2 पीढ़ियों तक मनोरंजन किया है, उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात से बेहद खुश हैं. मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई'.
इस खबर से अमिताभ के फैन्स के साथ ही बॉलीवुड और फ़िल्मी जगत के सितारे भी बेहद खुश हैं. कईयों ने अपनी ये ख़ुशी सोशल मीडिया के ज़रिये अमिताभ को बढाई देते हुए साझा की, जिनमे लिविंग लेजेंड रजनीकांत का नाम भी शामिल है. रजनीकांत ने अमिताभ को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा 'मुबारक हो, आप इस अवार्ड के पूर्ण रूप से हकदार हैं'.
Congratulations dear @SrBachchan ji !!! You richly deserve this commendable honour !!!! #DadaSahebPhalkeAward
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 24, 2019
इसके साथ ही करण जोहर, अक्किनेनी नागार्जुन, अनिल कपूर, अयुश्मान खुर्राना, और भी कई सितारों ने ट्वीट करके के अमिताभ को शुभकामनायें दी. देखिये -
The most inspiring legend of Indian Cinema!!!! He is a bonafide rock star!!! I am honoured and proud to be in the Era of AMITABH BACHCHAN! The prestigious #DadaSahebPhalkeAward to @SrBachchan https://t.co/wPepdsbugL
— Karan Johar (@karanjohar) September 24, 2019
Dear Amitji,
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) September 24, 2019
Couldn't be happier to hear news that you will be receiving the prestigeous #DadaSahebPhalkeAward . You have inspired and entertained billions and continue to do so. We love you Sir and are so very proud of you 🙏 @SrBachchan pic.twitter.com/okyCHJIAYr
There is no mention of Indian cinema without this Legend! He has redefined cinema with every role & deserves every accolade for his innumerable contributions! Congratulations @SrBachchan! #DadaSahebPhalkeAward https://t.co/sBJ7aHlGCI
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 24, 2019
I'm the most fortunate one who got to work with the living legend. Dear @SrBachchan sir, heartiest congratulations for the #DadaSahebPhalkeAward 🙏🏻
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 24, 2019
बता दें की अमिताभ बच्चन के 50 साल के करियर में उन्होंने 225 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिनमे ज़ंजीर, आनंद, कुली, दीवार, कालिया, शोले, कभी - कभी. अमर अकबर अन्थोनी, लावारिस, सिलसिला, सत्ते पे सत्ता, शराबी, अग्निपथ, बघ्बान, सरकार, पा, पिकू और पिंक जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.
अमिताभ हमें जल्द ही नागराज मंजुले के निर्देशन में ban रही फिल्म 'झुण्ड' में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार और यह रिलीज़ होगी 13 दिसम्बर को.