1998 के काला हिरन मामले में सलमान को चाहे जोधपुर की अदालत से ज़मानत मिल गयी हो लेकिन कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जो की अदालत के इस फैसले से और सलमान के रिहा होने की खबर से बिलकुल भी खुश नहीं हैं.
जी, सलमान को इस मामले में हाल ही में फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली है. फेसबुक पर एक ग्रुप, जो की पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट आर्गनाईजेशन 'सोपू' यानी की स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन ऑफ़ पंजाब युनिवेर्सिटी के एक ग्रुप में दी गयी है.
धमकी में लिखा गया है की, 'सोच ले सलमान, तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है. सोपू अदालत में तू दोषी है'.
गौरतलब है की इससे पहले भी सलमान को खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी और लिखा था की 'तू क्या कर लेगा, मैं खुलेआम मारूंगा. जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को मारूंगा. फिर उन्हें पता चलेगा'.
एंटरटेनमेंट की बात करें तो सलमान हमें जल्द ही रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 को होस्ट करते नज़र आएँगे. बिग बॉस 13, सितंबर 29 से, कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
Wednesday, September 25, 2019 16:04 IST